

बिलासपुर डेस्क खबर../ जिले में पुलिस व्यवस्था में कसावट लाने बिलासपुर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने विभाग में बड़ी सर्जरी की है रक्षित केंद्र में बैठे चार नए चेहरों को बिलासपुर एसपी ने थाना की जिम्मेदारी सौपते हुए हुए थाने का प्रभार दिया है। जिले मे सात दिया है तो वहीं तीन थानेदारों को इधर से उधर किया है । सिटी कोतवाली थाना को बख़ूबी संभालने वाले शांत मिजाज सुम्मत राम साहू को सिविल लाइन की कमान दी गई है,तो रजनीश को सिरगिट्टी थाना का प्रभार सौपा है जबकि थानेदार विजय चौधरी को एसीसीयू मे एडिशनल एसपी और प्रभारी के सहयोग के लिए भेजा गया है ।

पुलिस कप्तान कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार रजनेश सिंह ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को सिविल लाइन थाना की जिम्मेदारी दिया है। सीपत थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय को सरकन्डा थाना प्रभारी बनाया है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी को हटाकर एसीसीयू भेजा है
आदेश जारी करने के बाद पुलिस कप्तान रजनेश सिंह कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आमलोगो से भी सहयोग की अपील की है साथ ही पुलिस दुर्व्यवहार के लगातार सामने आ रहे मामलों पर पुलिस कप्तान ने साफ किया है की हे पुलिसिंग के दौरान आम जनता के साथ किसी भी प्रकार की बदतमीजी को बर्दास्त नहीं किया जायेगा और भी अपराध को माफ ।
