
डेस्क खबर बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के दौरान बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 32 स्थित रघुराज सिंह स्टेडियम के मतदान केंद्र में फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने पहुंचे और निर्दलीय प्रत्याशी तैयब हुसैन पर इशारे में मारपीट करवाने का गंभीर आरोप लगाते हुए तैयब और उनके समर्थको के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि रघुराज सिंह स्टेडियम मतदान केंद्र में मतदान के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को रोका गया। बाद में पता चला कि वे फर्जी वोटिंग करने आए थे। इस बीच वहां कुछ युवक पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी।
उधर, निर्दलीय प्रत्याशी तैयब हुसैन ने मारपीट के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि वह और उनकी टीम मौके से दूर खड़े हैं। उन्होंने मांग की कि फर्जी वोटिंग के आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई हो। तैयब हुसैन ने आगे कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सुबह से ही भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे।

उनके बढ़ते जनाधार को देखकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता बार-बार विवाद की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने भरोसा जताया कि जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी और दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.!

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और फोटो, वीडियो, आधार कार्ड के आधार पर संदेहियो की पहचान करने मे जुट गई है.. फिलहाल मतदान केंद्र मे पहुँचे संदेही मौके से फरार हो गए है जिनकी पातासाजी पुलिस द्वारा की जा रही है।

