
डेस्क खबर बिलासपुर ../ जिले के थाना तोरवा क्षेत्र में फिर एक आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया । जहां गुरुवार की तड़के देवरीडीह मोहल्ले किसी अज्ञात बदमाश ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया । अज्ञात व्यक्ति ने चार दोपहिया वाहनों में आग लगाकर उन्हें खाक कर दिया । इस घटना में करीब 2.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की जिसमें रात ३ से 4 बजे के दरियामन एक सायकल सवार नजर आ रहा है हालांकि इस साइकिल सवार की पहचान नहीं हो पाई है । आगजनी की घटना के समय यही आता जाता दिख रहा है और पुलिस को भी शक है कि इसी ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया होगा । फिलहाल तोरवा पुलिस तत्परता से इस आगजनी की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है ।
जानकारी के अनुसार, नगर निगम ठेका सफाईकर्मी पीयूष करियार ने रात करीब 12 बजे अपने भाई को स्टेशन छोड़ने के बाद अपनी बाइक (CG10 BY 1365) को घर के सामने गली में खड़ा किया था। पास ही राजा बाघमारे की स्कूटी (CG10 AG 5741), शानू ग्रायकर की पल्सर (CG10 BS 2746) और अरुण ग्रायकर की टीवीएस जुपिटर (CG10 AB 6478) भी खड़ी थीं।

रात में मोहल्ले में बिजली गुल थी और स्थानीय युवक अविनाश बाघमारे लगभग 3 बजे तक जाग रहा था। अनुमान है कि 3:30 से 4:00 बजे के बीच किसी अज्ञात बदमाश ने इस घटना को अंजाम दिया है ।

