

डेस्क खबर ../ छत्तीसगढ़ में एक चोरी की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है ,अंबिकापुर के मैनपाट क्षेत्र में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक सिलाई सेंटर के बाहर सूखने के लिए रखे गए महिलाओं के कपड़ों को एक युवक चुराकर फरार हो गया। इस चोरी में चोर ने चुन चुन के सिर्फ महिलाओं के अंडर गारमेंट की है चोरी की जिसके कारण इस चोर और चोरी की घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है । बताया जा रहा है कि सेंटर में सिलाई के लिए आए ऑर्डर के कपड़े धोने के बाद बाहर सुखाए जा रहे थे। इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और महिलाओं के कई अंदरुनी परिधान लेकर मौके से रफूचक्कर हो गया। यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, l
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहली बार है जब इस तरह की चोरी की घटना घटी है, जिसमें चोर सिर्फ कपड़े चुराकर ले गया। घटना के बाद क्षेत्र में चोरी का यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

