डेस्क खबरबिलासपुर

बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल की अभिनव पहल.. घुटकू गौठान किया गया 500 पौधों का रोपण, अतिथियों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ,,,,


डेस्क खबर बिलासपुर ../  जिला कलेक्टर संजय  अग्रवाल के आह्वान पर जल संरक्षण की दिशा में आज से एक महाभियान की शुरुआत की गई। इस क्रम में ग्राम घुटकू गौठान में जल संसाधन विभाग तखतपुर एवं विकास संस्कृति पर्यावरण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में भू-जल संरक्षण हेतु पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
l 5 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम के तहत 500 पौधों का पौधारोपण किया गया। यह कार्यक्रम न केवल जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था, बल्कि स्थानीय नागरिकों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने का माध्यम भी बना।

अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रख्यात पर्यावरणविद एवं महाकवि डॉ. बृजेश सिंह, अनुविभागीय अधिकारी, जल संसाधन तखतपुर इंजीनियर मनीष राठौर, उप अभियंता रॉकी कामले, जनपद सदस्य श्रीमती रानी रवि सोनी, ग्राम सरपंच तिलकचंद वर्मा, सचिव रामलाल सिंगरौल, महिला स्व सहायता समूह की सदस्य और अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण परिषद प्रमुख डॉ. बृजेश सिंह ने पर्यावरण संरक्षण पर प्रेरणादायक संक्षिप्त अभिभाषण दिया। उन्होंने कहा कि जल और हरियाली का संरक्षण हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए अनिवार्य है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी करें।

पर्यावरण संरक्षण शपथ का आयोजन

कार्यक्रम के अंतिम चरण में पर्यावरण परिषद के राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर मनीष राठौर ने उपस्थित सभी आगंतुकों को पर्यावरण एवं भू-जल संरक्षण के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि जब तक समाज का प्रत्येक वर्ग इसमें सहभागी नहीं होगा, तब तक परिवर्तन संभव नहीं है।

error: Content is protected !!