कोरबाडेस्क खबर

टैक्सी चालक का चाकू बंदूक की नोक पर दिन दहाड़े अपहरण, जंगल में छोड़ आरोपी गाड़ी लेकर हुए फरार ..सीसीटीवी से मिले पुलिस को अहम सुराग..



अजय राय की कलम से
डेस्क खबर कोरबा। जिले में एक टैक्सी चालक के साथ सनसनीखेज वारदात सामने आने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । चार अज्ञात युवकों ने टैक्सी बुक कर चालक को बंदूक की नोक पर किडनैप कर लिया और जंगल में ले जाकर छोड़कर फरार हो गए। यह पूरी घटना उरगा थाना क्षेत्र के बरपाली के पास हुई, जिसने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। जानकारी के अनुसार, चांपा निवासी टैक्सी चालक अंकुश यादव अपनी शिफ्ट डिजायर कार से टैक्सी स्टैंड चांपा में खड़ा था, तभी चार युवकों ने कोरबा जाने के लिए उसकी गाड़ी बुक की। कोरबा की ओर जाते वक्त उरगा थाना अंतर्गत बरपाली गांव के पास आरोपियों ने उल्टी करने के बहाने गाड़ी रुकवाई। जैसे ही गाड़ी रुकी, आरोपियों ने अंकुश के गले पर चाकू रख दिया और बंदूक की नोक पर उसका अपहरण कर लिया।

आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन लूट लिया और कार समेत उसे बांगो थाना अंतर्गत एक सुनसान जंगल में ले गए। वहां उसे गाड़ी से उतारकर जंगल में फेंक दिया और कार लेकर अम्बिकापुर की ओर फरार हो गए।


किसी तरह जंगल से निकलकर अंकुश यादव नजदीकी थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल के पास के टोल नाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।  जिसमें संदिग्धों के बारे में पुलिस को अहम सुराग भी मिलने की बात सामने आई है।। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

error: Content is protected !!