डेस्क खबरबिलासपुर

17वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता बिलासपुर में…छत्तीसगढ़ के जूनियर बॉक्सर दिखाएंगे दम ..प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान ..




डेस्क खबर बिलासपुर ../ छत्तीसगढ़ एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में 11 से 13 जुलाई तक 17वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे बॉक्सिंग क्लब बिलासपुर में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है, जिसमें प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से लगभग 200 बालक-बालिकाओं के भाग लेने की संभावना है। बिलासपुर में यह प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है जिसके चलते प्रदेश के काबिल जूनियर बॉक्सरों को देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा ।आयोजनकर्ताओं ने इस के लिए हर संभव प्रयास शुरू भी कर दिया है ।



प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु 20 से अधिक ऑफिशियल्स की नियुक्ति की गई है। खिलाड़ियों के लिए ठहरने, भोजन, चिकित्सा सुविधा एवं पुरस्कार वितरण की समुचित व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य सुविधा हेतु डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी।



इस प्रतियोगिता के आयोजन में संघ के सचिव जूठ रॉड्रिक्स तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बॉक्सिंग कोच वाय नागू राव की विशेष भूमिका रही है। नागू राव वर्षों से रेलवे ग्राउंड में बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं और कई खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा चुके हैं। उनकी मेहनत और समर्पण को देखते हुए यह प्रतियोगिता बिलासपुर को सौंपी गई है।प्रतियोगिता को सफल बनाने में अन्य खेल संघों से भी सहयोग मिल रहा है। बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, बॉडीबिल्डिंग एवं अन्य क्षेत्रों के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया है। बिलासपुर में आयोजित हो रही है इस स्पर्धा के चलते जूनियर खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर में अपनी पहचान बनाने के लिए जोश से भरे नजर आ रहे है ।  प्रतियोगिता को सभी खेल संग का सहयोग प्राप्त हो रहा है जिसने बास्केटबॉल टीम के देवेंद्र यादव एथलीट से श्रीकांत पहाड़ी बॉडीबिल्डिंग से सुभाष कुमार देवेंद्र राठौर विकास ठाकुर सुमित प्रसाद , ओ पी यादव, बी अनिल कुमार, तुलसी राव, अमिताभ मानिकपुरी, अमरनाथ सिंह, हेमंत परिहार, सी नवीन कुमार , ईश्वर राव , मयंक सिंह परिहार, छत्र पाल सिंह, मनीष बीसेन , मनोज पांडे, मित्लेश पांडे, विष्णु देवांगन, संजू श्री वास्तव, अंकुर यादव, पवन मोगरे, आनंद डागर, सभी के सहयोग से प्रतियोगिता को सफल आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!