बिलासपुर

हो जाएं सतर्क…कहीं लापरवाही ना पड़ जाए भारी । सुनिए-क्या कहते हैं विशेषज्ञ चिकित्सक ।

बिलासपुर । पूरे प्रदेश में कोरोना एक बार फिर भयावह रूप लेता जा रहा है और कोरोना को लेकर लोगों की चिंता बढ़ती ही जा रही है । नए साल के शुरू होते ही बिलासपुर में भी कोरोना के मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है । जिले में बीते रविवार को ही 52 नए मरीज मिले हैं और कल एक दिन में रिकॉर्ड 100 का आंकड़ा पार हो गया है । इन 52 मरीजों में 34 मरीज ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज़ ले रखा है । इसके अलावा शहर में दुबारा सर्दी खाँसी वाले संदिग्ध कोरोना मरीजों के संख्या बेतहाशा इजाफ़ा हुआ है । आज से शहर के 72 स्कूलों में 18 हजार से अधिक बच्चों को टीका लगाया जाएगा। शहर के 63 सेंटरों में 18 हजार 610 बच्चों को टीका लगाया जाएगा । टीकाकरण सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चलेगा । विशेषज्ञ चिकित्सक अब एक बार फिर लोगों को आगाह करने में जुट गए हैं । चिकित्सक अभिजीत रायजादा बताते हैं कि फिलहाल वैक्सीनेशन से दूर बच्चों को ज्यादा ख़तरा है,इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि वो बच्चों को स्कूल या अन्य सार्वजनिक शैक्षणिक गतिविधियों से उन्हें दूर रखें । इसके अलावा राजनीतिक गतिविधियों,धार्मिक आयोजनो और मेले आदि को टालना ज्यादा बेहतर होगा । पूरे प्रदेश में अगर 1 प्रतिशत लोग भी कोरोना संक्रमित हुए तो आंकड़ा 3 लाख के आसपास पहुंच जाएगा और हालात मुश्किल हो सकते हैं ।

डॉ अभिजीत रायजादा…विशेषज्ञ चिकित्सक
error: Content is protected !!