डेस्क खबरबिलासपुर

कांग्रेसी नेता त्रिलोक को पार्टी ने किया 6 साल के लिए निष्कासित..!
जिलाअध्यक्ष विजय केसरवानी ने प्रेसवार्ता मे किया एलान.!
जब जब कांग्रेसी प्रत्याशी करते है त्रिलोक की शिकायत, तब तब कांग्रेसी नेता देते है त्रिलोक को समर्थन…!!





डेस्क खबर बिलासपुर./नगरीय निकाय चुनाव मे बीजेपी के हाथो मिली रिकार्ड हार के बाद कांग्रेस भवन मे हुई प्रेसवार्ता मे  नेता त्रिलोक श्रीवास को 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से  निष्कासित कर दिया गया है। बिलासपुर जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों मे पार्टी के खिलाफ काम करने पर त्रिलोक के निष्कासन का एलान किया है।  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने पीसीसी के निर्देश पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने, अनुशासनहीनता पर यह कार्रवाई की।



बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी ने बड़ा एक्शन लेते हुए कांग्रेसी नेता त्रिलोक श्रीवास को प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह फैसला नगरीय निकाय चुनाव में हार के बाद लिया गया है, जिसमें त्रिलोक पर खुलाघात का आरोप लगाया गया था ।  त्रिलोक श्रीवास पर आरोप है कि उन्होंने विधानसभा, लोकसभा और नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम किया है। जिले के सभी पूर्व और वर्तमान कांग्रेसी विधायकों ने त्रिलोक को निकालने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया था। कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी ने त्रिलोक श्रीवास की प्राथमिक सदस्यता को समाप्त करने का एलान किया है।

गौरतलब है की विधानसभा मे जब खुद बेलतरा सीट से विजय केसरवानी चुनाव लड़ रहे थे उस समय उनके द्वारा की गई शिकायत के बाद तत्कालीन विधायक रश्मि सिंह ने विजय की शिकायत पर त्रिलोक को समर्थन देकर बचाव किया था, और अभी हुए निकाय चुनाव मे कांग्रेस मेयर पद के दावेदार प्रमोद नायक ने भी त्रिलोक श्रीवास के समर्थन मे पत्र जारी किया था।  मतलब साफ साफ है की जब जब कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोक के खिलाफ भीतरघात का आरोप लगाकर पार्टी से शिकायत करते है तब तब कांग्रेस मे बिलासपुर के बड़े नेता त्रिलोक के समर्थन मे पत्र जारी कर त्रिलोक का बचाव करते आये है ।

error: Content is protected !!