

डेस्क खबर रायपुर, — छत्तीसगढ़ के रायपुर-बलौदबाज़ार मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 14 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह हादसा ग्राम चटौद थाना विधानसभा निवासी पुनीत साहू की पुत्री के नवजात शिशु के चौथिया-छट्ठी कार्यक्रम से लौटते समय हुआ। कार्यक्रम ग्राम बाना बनारसी (थाना खरोरा)में नीलकंठ साहू के निवास पर आयोजित किया गया था, जहाँ पुनीत साहू के रिश्तेदार स्वराज माजदा वाहन क्रमांक CG 04 MQ 1259 से शामिल होने पहुँचे थे।
कार्यक्रम के पश्चात जब सभी लोग माजदा वाहन से वापस लौट रहे थे, तभी सारागांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर (क्रमांक JH-05 DP 7584) से उनकी भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर में 14 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जिनमें 10 महिलाएँ, 2 बालिकाएँ, 1 बालक और एक छह माह की शिशु बच्ची शामिल हैं।
दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खरोरा और रायपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँचा और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। जहाँ कुछ घायलो की स्तिथि चिंताजनक बनी हुई है। यह हृदयविदारक घटना क्षेत्र में शोक की लहर देखी जा रही है , पुलिस प्रशासन मामले की जाँच मे जुटीं हुई ही और ट्रेलर चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

