

डेस्क खबर बिलासपुर,./ पेट्रोलिंग पर निकले सिटी कोतवाली के आरक्षक की दबंगई से बीती रात एक पूरा परिवार सहम गया। सालगिरह पर आइसक्रीम खाने परिवार के साथ रिवर व्यू पहुंचे व्यक्ति को वीडियो बनाने पर भड़के आरक्षक ने बेहरमी से पीटा। उसकी पत्नी से भी हाथापाई की और मोबाइल जब्त कर व्यक्ति को मारते हुए थाने ले गए। रातभर थाने में पीटा। शनिवार शाम 6 बजे 151 कर कोर्ट में पेश किया।
तेलीपारा कश्यप कॉलोनी निवासी राहुल सोनी बर्तन व्यवसायी है। शुक्रवार को शादी की सालगिरह पर वह पत्नी मीना सोनी और दो साले जितेंद्र व उमेश सोनी के साथ खाना खाने होटल गए थे। वहां से बाहर निकलने के बाद रिवर व्यू सड़क पर आइसक्रीम खाने के लिए रुके। सभी आईसक्रीम लेकर सड़क की दूसरी तरफ आए गए। इतने में पेट्रोलिंग वेन में दो आरक्षक टंकेश साहू और रत्नाकर राजपूत वहां पहुंचे। देर रात तक आईसक्रीम बेचने पर टंकेश ठेले वाले से मारपीट करना शुरू कर दिया। आरक्षक के बर्ताव व मारपीट का राहुल सड़क की दूसरी तरफ से वीडियो बनाने लगा। उसे देखते ही टंकेश गाली-गलौज करते हुए राहुल की तरफ दौड़ा और वहीं उसकी पिटाई शुरू कर दी। विरोध करने पर उसकी पत्नी मीना से भी धक्कामुक्की की। सभी के मोबाइल छीन कर राहुल को गाड़ी में बैठाया। उसे पीटते हुए थाने ले गए। थाने में पूरी रात बेल्ट और प्लास्टिक के स्टीक से पिटाई की। परिजन पहुंचे तो उन्हें भी भगा दिया। दूसरे दिन 151 कर उसे शाम 6 बजे कोर्ट में पेश किया, जहां मजिस्ट्रेट आदेश पर उसे रिहा किया गया।
00 पीड़ित बोला- 2 हजार नहीं दिए तो और भड़का आरक्षक
पीड़ित राहुल ने बताया कि आरक्षक ने बिना कुछ सुने सीधे पीटना शुरू कर दिया। जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने के बाद चार झापड़ मारे। इसके बाद 2000 रुपए की मांग की। राहुल ने बिना किसी गलती के रुपए देने पर आपत्ति की तो उसे फिर पीटते हुए थाने ले गए।
00 थाने के बंद कमरें में प्लास्टिक लाठी से पीटा
थाने में भी आरक्षक का गुस्सा कम नहीं हुआ। वह अपने साथी के साथ मिलकर राहुल को बना कैमरे वाले कमरे में ले गया। वहां प्लास्टिक स्टीम और बेल्ट से राहुल को पीटने लगे। इस दौरान परिजन थाने पहुंचे तो टंकेश उन्हें भी मारने के लिए दौड़ाया। थाने की सीसीटीवी कैमरे में यह घटना स्पष्ट देखी जा सकती है।
00 जन्म दिन पर सारा दिन थाने में बैठा रहा राहुल
शुक्रवार को शादी की सालगिरह और शनिवार को राहुल का जन्म दिन था। लेकिन, पूरे दिन आरक्षक ने उसे थाने में बैठाए रखा। मारपीट के कारण राहुल के गर्दन पर चोट आई है। वह अपना गर्दन तक नहीं मोड़ पा रहा है। पकड़े पर खून के धब्बे लगे हैं। दोनों आखों के ऊपर आईब्रो पर कट के निशान दिख रहे हैं।
00 ऐसा है तो व्यक्ति को शिकायत करनी चाहिए,
इस मामले की जानकारी मुझे नहीं है। लेकिन, इस तरह से यदि किसी के साथ कोई मारपीट करता है। तो उसे उच्चाधिकारियों से शिकायत करनी चाहिए। कोतवाली में सीएसपी स्वयं बैठते हैं। यदि परिजन शिकायत करे तो निश्चित रूप से जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
राजेंद्र जायसवाल, एएसपी सिटी बिलासपुर
साभार – सहयोगी पत्रकार
पता चला है की इस मामले मे खबर और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की तरफ से वीडियो जारी किया गया है लेकिन वह वीडियो हमारे पास नही आ पाया है।

