डेस्क खबरबिलासपुर

पहलगाम आतंकी हमले में बिलासपुर प्रेस क्लब केंद्र सरकार के साथ
पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि, भाईचारा बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील



बिलासपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों समेत 26 लोगों की हत्या से पूरा देश स्तब्ध है। इस अमानवीय कृत्य के विरोध में बिलासपुर प्रेस क्लब में शुक्रवार को शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें शहर के वरिष्ठ पत्रकारों ने हमले की कड़ी निंदा की और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभा में पत्रकारों ने न केवल घटना पर चिंता जताई, बल्कि समाज में फैल रहे नफरत के नरेटिव को लेकर भी सचेत रहने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि देश में सौहार्द बनाए रखना पत्रकारों की नैतिक जिम्मेदारी है और ऐसी घटनाओं में अफवाहों से बचना बेहद जरूरी है।

सौहार्द बनाए रखने की जरूरत – ज्ञान अवस्थी
पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान अवस्थी ने कहा कि ऐसे समय में पत्रकारों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने एक पुरानी घटना साझा करते हुए बताया कि कैसे जिम्मेदार पत्रकारिता ने दो समुदायों के बीच टकराव को टाल दिया था।


घटना का अंतरराष्ट्रीय असर – सतीश जायसवाल
वरिष्ठ पत्रकार सतीश जायसवाल ने कहा कि इस हमले में विदेशी नागरिकों की भी मौत हुई है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असर पड़ेगा। उन्होंने खुफिया तंत्र की विफलता पर सवाल उठाते हुए अफवाहों से सावधान रहने की बात कही।

अखबारों की भूमिका अहम – नथमल शर्मा
इवनिंग टाइम्स के संपादक नथमल शर्मा ने इसे देश की संप्रभुता पर हमला बताया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह समय सवाल उठाने का नहीं, बल्कि शांति बनाए रखने का है।

सोशल मीडिया पर वायरल बच्चे के बयान ने झकझोरा – रूद्र अवस्थी
वरिष्ठ पत्रकार रूद्र अवस्थी ने एक पीड़ित बच्चे के बयान का हवाला देते हुए कहा कि उसमें सुरक्षा व्यवस्था की असलियत को बखूबी उजागर किया है।

समझदारी से कलम चलाएं – राजेश अग्रवाल
वरिष्ठ पत्रकार राजेश अग्रवाल ने कहा कि इस घटना के बाद अफवाहें फैलाकर समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में मीडिया को गंभीरता और संयम से काम लेना चाहिए।

भारत-पाक की सीधी लड़ाई – राजेश दुआ
वरिष्ठ पत्रकार राजेश दुआ ने कहा कि यह कोई सामान्य आतंकी हमला नहीं, बल्कि भारत-पाक की सीधी लड़ाई है। अब देश की जनता को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक रुख अपनाना होगा।



सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे – कमलेश शर्मा
पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार स्थायी समाधान की दिशा में कड़े फैसले ले।

नीचे स्तर पर फैल रहे नरेटिव से सतर्क रहें – निर्मल माणिक
वरिष्ठ पत्रकार निर्मल माणिक ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषणों में पाकिस्तान का जिक्र न होना और निचले स्तर पर फैल रही भ्रांतियों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

भाईचारा बना रहे – विकास चौबे
युवा पत्रकार विकास चौबे ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारा देश की ताकत है और इसे बनाए रखने के लिए सभी को सजग रहना होगा।

सभा के अंत में सभी उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली, वरिष्ठ पत्रकार सईद खान, गोपीनाथ डे, दिलीप जगवानी, लोकेश वाघमारे, संतोष मिश्रा, अखलाक खान, पंकज गुप्ता, विशाल झा, रवि शुक्ला, मनीष शर्मा सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

error: Content is protected !!