डेस्क खबरबिलासपुर

तखतपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, मजदूरी के लिए जा रही महिला की मौत, बस छोड़ चालक हुआ फरार..!



टेकचंद कारडा तखतपुर
डेस्क खबर…बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मजदूरी के लिए पैदल जा रही महिला की बस की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा काठाकोनी पुल के समीप उस वक्त हुआ जब 50 वर्षीय विंध्यासर निवासी लक्ष्मीनबाई वस्त्रकार अपने पति शिवकुमार के साथ मजदूरी करने के लिए काठाकोनी जा रही थीं। दोनों पति-पत्नी पैदल रास्ता तय कर रहे थे कि तभी तेज रफ्तार से आ रही दीप ट्रेवल्स की बस ने  लापरवाहीपूर्वक उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लक्ष्मीनबाई की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है साथ ही  पुलिस ने मामला दर्ज कर बस चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।  फिलहाल मामले की जांच जारी है।

error: Content is protected !!