छत्तीसगढ़बिलासपुर

गौमांस मिलने का बहुचर्चित मामला ..!
पुलिस ने की आरोपी की पहचान ..!
गौमांस मिलने के बाद भीड़ ने निकाला था जुलूस ..
बेल्ट से भी की थी पिटाई ..
देखिये –सोशल मीडिया में वॉयरल वीडियो ..

बिलासपुर।बिलासपुर के थाना चकरभाठा थाना क्षेत्र में गौमांस के साथ पकड़े गए आरोपियों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में दिख रही है । वॉयरल वीडियो में दिख रहा है कि गौमांस मिलने से आक्रोशित भीड़ ने कांनून को अपने हाथ मे लेते हुए आरोपियों के कपड़े उतरवाकर सिर्फ अंडरवियर में सरेराह जुलूस निकाल दिया था । वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि एक शख्स आरोपियों पर बेल्ट बरसा रहा है ..!

वही जहा पुलिस ने विडियो फुटेज की जांच पर पाया गया कि उसमे मार खाते दिखने वाले दोनो व्यक्ति नरसिंह रोहिदास निवासी रहंगी थाना चकरभाठा एवं रामनिवास मेहर ग्राम मुढीपार थाना बिल्हा बिलासपुर के निवासी है जो चर्मकार से संबधित व्यवसाय करते है। जिनके खिलाफ कृषिक छग पशु परीरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई

वही सरेराह बीच रास्ते मे कांनून को हाथ मे लेने वाले आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने वॉयरल वीडियो की जांच के बाद पाया कि आरोपीयो से मारपीट करने वाला युवक बोदरी चकरभाठा का मंटू तिवारी है । हालांकि पुलिस ने अभी तक मंटु की तस्वीर साझा नही की है ।

error: Content is protected !!