नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में लापरवाही बरतने मे गिरी गाज, टीआई-एसआई को SSP ने किया लाइन अटैच ..!

डेस्क खबर./ नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ मामले मे घोर लापरवाही बरतने पर एसएसपी विजय अग्रवाल ने सख्त कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी परिवेश तिवारी और एसआइ को लाइन अटैच कर दिया है। आरोप है न्याय की उम्मीद लेकर जब एक परिवार अपनी नाबालिक बेटी के साथ हुई आपबीती लेकर पुलिस के पास पहुंचा, तो उन्हें वहां से उपेक्षा और असंवेदनशीलता ही मिली। मगर जब यह बात एसएसपी विजय अग्रवाल के संज्ञान में आई, तो उन्होंने तुरंत सख्त कदम उठाते हुए भाटापारा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी और एसआई सम्पत महापात्र को लाइन अटैच कर दिया।

मामला एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का है, जिसकी शिकायत लेकर परिजन थाने पहुंचे थे। परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी और एसआई ने न सिर्फ एफआईआर दर्ज करने में टालमटोल किया, बल्कि मामले को हल्का दिखाने की कोशिश करते हुए गंभीर धाराएं भी नहीं लगाईं।

परेशान और आहत परिवार ने जब यह बात सीधे एसएसपी को बताई, तो उन्होंने तत्काल एक्शन लिया और एएसपी ग्रामीण हेम सागर सिदार को जांच की जिम्मेदारी दी। जांच रिपोर्ट में साफ लिखा गया कि पुलिस अधिकारियों ने अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही और असंवेदनशीलता दिखाई, जो एक गम्भीर अपराध की जांच में कतई स्वीकार्य नहीं है।
एसएसपी विजय अग्रवाल ने दो टूक कहा कि बच्चियों और महिलाओं से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने पर किसी को भी बक्शा नही जायेगा , इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है

