डेस्क खबर

पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने आतंकी हमले की निंदा, मारे गए लोगो के प्रति प्रकट की शोक संवेदना ..! कहा नापाक इरादो को देगे मुह तोड़ जबाब..!


डेस्क खबर./  जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। उन्होंने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सिहदेव ने कहा कि बीते कुछ समय से जम्मू-कश्मीर में हालात सुधर रहे थे, शांति स्थापित हो रही थी और प्रजातांत्रिक प्रक्रियाएं भी दोबारा शुरू हुई थीं। लेकिन देश के भीतर और बाहर बैठे कुछ नापाक इरादे रखने वाले लोग अब भी भारत की एकता और अखंडता को चोट पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।


उन्होंने कहा कि ऐसे समय में पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है। केंद्र सरकार और हमारी सेना पूरी मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी निभा रही है और आगे भी ऐसे हमलों को रोकने के लिए पूरी ताकत से काम करेगी। सिंहदेव ने कहा, “हम जम्मू-कश्मीर और देश के साथ मजबूती से खड़े हैं। जो लोग देश में अस्थिरता का माहौल बनाना चाहते हैं, उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। हम सब मिलकर इन नापाक इरादों को नाकाम करेंगे।”

error: Content is protected !!