CG news – समोसे बेचने वाले भाईयो पर नशेड़ी ने खौलता तेल फेंका, चेहरा बुरी तरह झुलसा.. वीडियो आया सामने, आरोपी इमरान की पुलिस कर रही तलाश..!

डेस्क खबर…/ भिलाई से एक दिल दहला देने वाली और इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना स सामने आई है। कैंप क्षेत्र स्थित बैकुंठ धाम मंदिर के पास मंगलवार शाम को एक नशे में धुत युवक ने समोसे के ठेले पर काम कर रहे युवक पर खौलता तेल फेंक दिया। इस हमले में युवक का चेहरा बुरी तरह झुलस गया, जबकि बीच-बचाव करने आए उसके भाई के दोनों हाथ जल गए।
प्रकाश और उसका भाई दीपक पिछले कुछ महीनों से समोसे का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार को एक युवक इमरान खान उनके ठेले पर पहुंचा और दो समोसे लिए। जब प्रकाश ने उससे पैसे मांगे, तो इमरान आगबबूला हो गया और गुस्से में आकर खौलता हुआ तेल प्रकाश के ऊपर फेंक दिया। तेल सीधे प्रकाश के चेहरे पर गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। इसी दौरान उसका भाई दीपक उसे बचाने दौड़ा, लेकिन हमलावर की क्रूरता यहीं नहीं रुकी और उसने बीच बचाव करने आये दूसरे भाई के उपर भी गर्म तेल फेक दिया जिसके कारण दीपक के दोनों हाथ भी जल गए। घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी इमरान खान की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना न केवल इंसानियत को शर्मसार करती है, बल्कि बताती है कि कैसे नशे की हालत में लोग किसी की मेहनत और जिंदगी को चुटकियों में तबाह कर सकते हैं।
