डेस्क खबर

पुलिस विभाग की प्रताड़ना से तंग आकर आरक्षक ने दिया इस्तीफा..!
सोशल मीडिया मे आरक्षक हुआ ट्रोल, आईजी के स्टेनो और थाना प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप..!



आकाश प्रधान की रिपोर्ट..
डेस्क खबर…/ अपने ही विभाग से न्याय नही मिलने पर आरक्षक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाने में पदस्थ आरक्षक अमित रजवाड़े ने प्रताड़ना से तंग आकर अपना त्यागपत्र दे दिया है। उनका इस्तीफा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने आईजी के स्टेनो पुष्पेंद्र शर्मा और मणिपुर थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित आरक्षक का आरोप है कि चोरी की कई शिकायतें करने के बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती थी। शिकायत करने के बाद से ही स्टेनो पुष्पेंद्र शर्मा उन्हें लगातार धमकियां दे रहा था।



आरक्षक अमित रजवाड़े ने बताया कि उन्होंने मणिपुर थाना सहित आईजी और एसपी से भी चोरी के मामलों में लिखित शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई की बजाय उन्हें प्रताड़ित किया गया। इतना ही नहीं, स्टेनो पुष्पेंद्र शर्मा ने उनका ट्रांसफर लुण्ड्रा से बलरामपुर जिले करा दिया।इस पूरे मामले में अब तक आईजी ऑफिस या पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। मामले के तूल पकड़ने के बाद उम्मीद की जा रही है कि गंभीर आरोप के बाद उच्च अधिकारियों द्वारा जल्द मामले की निष्पक्ष जांच की जा सकती है, वही अपने ही विभाग से प्रताड़ित होकर आरक्षक के अचानक इस्तीफे देने से  मणिपुर थाना प्रभारी और आईजी ऑफिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

error: Content is protected !!