डेस्क खबर

युवती ने पिस्टल से फायर कर बुझाई केक की मोमबत्ती , वीडियो हुआ वायरल..!
युवती ने मांगी माफी तो पुलिस कार्यवाही पर उठे सवाल..?



डेस्क खबर./ अपने जन्मदिन को खास बनाना एक युवती को मंहगा पड़ गया  और इंदौर का  एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक युवती अपने जन्मदिन के मौके पर केक की मोमबत्ती को पिस्टल से गोली मारकर बुझाती नजर आ रही है। वीडियो सामने आने के बाद जहां युवती का माफीनामा वीडियो भी वायरल हुआ है, वहीं पुलिस की कार्रवाई को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।


यह वीडियो सागर निवासी अपराजिता अनुष्का का है, जो 2018 में इंदौर में ग्रेजुएशन करने आई थी। वायरल वीडियो में अनुष्का को एक लायसेंसी रिवॉल्वर से फायर करते हुए देखा जा सकता है, जिससे वह केक पर लगी मोमबत्ती बुझा रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो खुद अनुष्का ने सोशल मीडिया पर डाला था, लेकिन बाद में उसने पुलिस कार्यवाही के डर से इस वीडियो को डिलीट भी कर दिया। लगभग 7 पहले इस वीडियो को फिर से किसी ने वायरल कर दिया जो अब शहर मे चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग कार्यवाही की मांग कर रहे है।


मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की तो पता चला की अनुष्का को बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम कर रही है जहाँ से  युवती ने वहां से एक वीडियो भेजकर माफी मांगी और पुलिस को अपने कृत्य के लिए माफीनामा का पत्र भी भेजा।  हालांकि, शहरवासियों का कहना है कि जब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस तत्काल चालान काटती है, तो फिर हथियार से फायरिंग जैसी गंभीर घटना पर सिर्फ माफी क्यों? बिना लाइसेंस की जांच के माफीनामा स्वीकारना कई सवाल खड़े करता है।

error: Content is protected !!