भालू के साथ अमानवीय हैवानियत से इंसानियत शर्मशार , दो युवकों की तलाश पर विभाग ने रखा 10 हजार का इनाम, वीडियो हुआ क्रूरता का वीडियो वायरल..!


डेस्क खबर../ छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में वन्य प्राणी भालू के साथ अमानवीय क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस हृदयविदारक वीडियो में कुछ ग्रामीणों द्वारा भालू को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि घटना सुकमा जिले के केरलापाल क्षेत्र की हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लगभग 2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में ग्रामीणों ने भालू के पैर को तार से बांधकर डंडे से पीटा, उसके मुंह और पंजों को तोड़ दिया, और सिर पर लगातार वार किया। एक युवक भालू के कान को पकड़कर खींच रहा है जबकि दूसरा उसके सिर पर हाथों से प्रहार कर रहा है। दर्द से तड़पते भालू को अंत में तड़पा-तड़पाकर मार डाला गया। हैरानी की बात यह रही कि इस बर्बरता के दौरान कई ग्रामीण महिलाएं और बच्चे पास में खड़े होकर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इलाके मे खौफ के बाद सीसीएफ आरसी दुग्गा और सुकमा वनमंडलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे दो युवकों की पहचान में मदद करने वालों के लिए 10,000 रुपये के नगद इनाम की घोषणा की है। जानकारी देने के लिए तीन मोबाइल नंबर – 8770083810, 9098728660, और 9754613678 जारी किए गए हैं।
आरसी दुग्गा ने कहा है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अधिनियम के अंतर्गत दोषियों को दो वर्ष से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है।

