छत्तीसगढ़बिलासपुर

आईपीएस अधिकारी ने दिखाई दरियादिली..।बीमार बच्ची की मदद के लिए बढ़ाए हाथ ..!अफसर की जमकर हो रही तारीफ..!

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में भी कुछ अफसर ऐसे हैं, जिनके कारण हमेशा उनकी तारीफ खुलेदिल से की जाती है ये अधिकारी ऐसे है जो हमेशा लोगों की तकलीफों को देख उनकी मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं। कुछ उन्हीं अफसरों में से एक आईपीएस अफसर हैं दीपांशु काबरा, जो लोगों की तकलीफ को अपनी तकलीफ समझ समस्या का समाधान करने में आगे रहते हैं। यह कोई पहला अवसर नही है जब इस जाबाज अधिकारी की दरियादिली सामने आई है इससे पहले भी कोविड काल के दौरान भी कई ऐसे मौके आए, जब इस आईपीएस अधिकारी के कार्यों ने कई लोगों को उनके घर तक पहुंचाया और उन्हें जरुरत की चीज मुहैया करवाई।

एक बार फिर आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा की दरियादिली देखने को मिली है। दरअसल, एक शख्स ने ट्वीट किया कि एक 11 से 12 साल की बच्ची वेदिका पिता संतोष बिलासपुर की उदय चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती है और उस बच्ची को टाइफाइड है, जो सिर पर चढ़ गया है। बच्ची बहुत ही गरीब परिवार से है।

इसपर आईपीएस दीपांशु काबरा ने तुरंत संज्ञान लिया और डॉक्टर से बात की। इसके बाद बच्ची की इलाज में तेजी आई और अब मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची का 3 से 4 दिन में डिस्चार्ज हो जाएगा। आईपीएस दीपांशु काबरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि बच्ची का इलाज का पूरा पेमेंट स्मार्ट कार्ड से हो जाएगा।

आईपीएस अफसर के इस कार्य की तारीफ हर कोई कर रहा है। दरअसल, जिस शख्स ने इलाज के लिए ट्वीट के जरिये अपील की थी न तो उसका एकाउंट वेरिफाइड है और न ही उसने अपने ट्वीट में दीपांशु काबरा को टैग किया था। बावजूद, इसके जो सजगता आईपीएस अफसर ने दिखाई, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। गौरतलब है कि बिलासपुर में भी पदस्थ रहते हुए इनके द्वारा जनता और समाज के लिए किए कार्यो की वजह से इन्होंने न्यायधानी वासियो के दिल मे एक अमित छाप छोड़ रखी है ।

error: Content is protected !!