
डेस्क खबर…छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के सदर बाजार क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक आरक्षक और उसके साथी पर रॉड और डंडे से हमला कर उत्पात मचाया गया। यह सनसनीखेज घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के करोना चौक पर हुई, जहां आरक्षक अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था। रास्ते में गाड़ी टकराने की बात पर सैफ और जैद नामक दो आदतन बदमाशो भाइयों ने अपने साथियों के साथ बहस शुरू कर दी और शराब के लिए पैसों की मांग करने लगे आरक्षक ने इसका विरोध किया तो दोनों बदमाशों ने अपने हाथ में रखे रॉड और डंडे से उन पर हमला कर दिया और रोड मे दौड़ा दौड़ा कर मारने लगे, अचानक हुए इस हमले से आरक्षक और उसका साथी संभल नहीं पाए और बुरी तरह घायल हो गए। किसी तरह दोनों जान बचाकर मौके से भागे और थाना कोतवाली पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते सैफ और मनोज वर्मा नाम के आरोपियों को अपनी गिरफ्त मे ले लिया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, इस घटना में शामिल एक अन्य दो आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वही एक बार फिर इस तरह मुख्य मार्ग मे मारपीट की घटना से बिलासपुर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये है बताया जा रहा है की कुछ आरोपी आदतन बदमाश है।
