
डेस्क खबर बिलासपुर../ जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत .राजकिशोर नगर स्थित प्रसिद्ध श्री शनि-साईंधाम मंदिर के काली माता मंदिर में चोरों ने दुस्साहसी वारदात को अंजाम दिया। शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात चोर मंदिर की दीवार फांदकर भीतर घुसे और शटर का ताला काटकर गर्भगृह में प्रवेश किया। चोरों ने माँ काली के वस्त्र वहीं जलाए और प्रतिमा पर मौजूद जेवर और मुकुट निकालकर फरार हो गए। घटना रात 1 से 3.30 बजे के बीच हुई जब बारिश के कारण बिजली गुल थी, जिसका फायदा उठाकर चोर अंदर घुसे। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दो चोर खुले चेहरे के साथ चोरी करते नजर आ रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर उनकी पहचान में जुटी है।

वारदात का पता शनिवार सुबह तब चला जब दर्शनार्थियों के लिए मंदिर का मुख्य द्वार खोला गया। शटर का ताला टूटा था, गर्भगृह में सामान बिखरा पड़ा था और दानपेटी गायब थी। पुलिस ने जांच के दौरान विद्युत कंपनी के सब-स्टेशन के पास एक गली से दानपेटी बरामद कर ली। मामले की सूचना पर पुलिस ने संदेहियों की धरपकड़ शुरू कर दी है और मंदिर प्रबंधन से भी पूछताछ जारी है। वही शनिवार को हुई शनि मन्दिर मे हुई चोरी के बाद भक्तो मे भी नाराज़गी देखी जा रही है l
