
डेस्क खबर बिलासपुर…/ बिलासपुर जिले के आईजी और एसपी की सख्त हिदायतों के बाद भी गंभीर शिकायतों पर तारबाहर थाना प्रभारी गंभीरता नही दिखा रहे है। जिसके कारण शहर के मध्यस्थल कहे जाने वाले पुराना बस स्टैंड मे किसी भी समय अनहोनी की आशंका बनी रहती है । थाना प्रभारी को मौखिक और लिखित शिकायत करने के बाद भी होटल संचालक को होटल मे बैठाकर शराब पिलाने का लाइसेंस मिला हुआ है। बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित होटल में देर रात तक खाने कीआड़ मे शराब पिलाई जा रही है जिसका वीडियो भी सामने सबूत के तौर पर सामने आया है।
वीडियो मे होटल के एक व्यक्ति अंदर स्टील ग्लास मे दारू पिता दिख रहा है और कर्मचारी उसको खाना और अन्य सुविधा मुहैया करवा रहे है। लगातार इस क्षेत्र को पास मे ही सरकारी अस्पताल और सरकारी शराब दुकान होने से सवेदंनशील इलाका माना जाता रहा है। आये दिन मारपीट और हिंसक के मामले सामने आने के बाद से पुलिस सख्त पेट्रोलिंग का दावा करती है। अभी कुछ माह पूर्व ही नशे के कारण एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया था। वावजूद होटल के अंदर और बाहर पीछे साइड शराबियों को संचालक को बिना किसी भय के सुविधा दी जा रही है। बार बार थाने मे जाकर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत के बाद भी दबंग होटल संचालक के खिलाफ कार्यवाही नही होने पर फरियादी ने देर रात तक खुले होटल का वीडियो बनाकर अधिकारियों को पुख्ता सबूत दिया है । और वीडियो के माध्यम से पूछा है की माँ शारदा होटल को आखिर किसका संरक्षण मिला हुआ है।
पुलिस पर उठ रहे सवाल
शिकायत के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि इलाके मे हुई हत्या के बाद भी पुलिस ने संज्ञान नही लिया है।पुलिस सब कुछ जानते हुए भी अनदेखी कर रही है। शिकायत करने वालों का कहना है कि पुलिस की टीम होटल प्रबंधन को खुल छूट दे रखी है। इसके कारण पुराना बस स्टैंड के पास संदिग्ध लोग सक्रिय रहते हैं। लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की मिली भगत के कारण होटल संचालक बेखौफ है और वर्दी को अपनी जेब मे रखने का दावा करते है।

