

डेस्क खबर.. / कोरबा जिले की कटघोरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में करोड़ों रुपये के अवैध गांजे की खेप को पकड़ा है। यह गांजा ओडिशा से उत्तर प्रदेश तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए सुतर्रा-रापाखर्रा पुल के पास घेराबंदी कर संदिग्ध कंटेनर वाहन को रोका। जांच के दौरान कंटेनर में लगभग 500 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और फरार तस्करों की तलाश जारी है। कटघोरा पुलिस की इस सफलता से नशे के अवैध व्यापार पर बड़ी चोट मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की इस तत्परता और सतर्कता की सराहना की है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस अन्य संबंधित सुरागों पर काम कर रही है और गांजे के बड़े तस्करो की पातासाज़ी कर रही है l



