डेस्क खबरबिलासपुर

रामनवमी पर अयोध्या दर्शन के लिए 1008 श्रद्धालुओं की बसें फुल, हनुमान जी की सीट सबसे पहले बुक..! । समाजसेवी प्रवीण झा की निस्वार्थ पहल से भक्तो को होगा प्रभु राम का अद्भुत दर्शन..




डेस्क खबर बिलासपुर। रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन के लिए आयोजित निःशुल्क यात्रा का पंजीयन शुरू होते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रवीण झा द्वारा आयोजित इस भव्य यात्रा के लिए महज 5-6 घंटे में ही 1008 सीटें भर गईं। सबसे पहले बस की अग्रिम सीट पर हनुमान जी के नाम पर स्थान सुरक्षित किया गया है।



इस विशेष यात्रा के लिए शनिवार सुबह सीएमडी चौक स्थित पंजीयन केंद्र पर भक्तों की लंबी कतारें नजर आईं। तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीयन कराने का प्रयास किया, लेकिन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सभी सीटें जल्द ही भर गईं।


इस निःशुल्क यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए एसी बसों, उत्तम भोजन, ठहरने और सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। स्वयंसेवकों की टीम श्रद्धालुओं की देखरेख करेगी, जबकि मेडिकल टीम भी साथ रहेगी। 5 अप्रैल को श्रद्धालुओं का जत्था बिलासपुर से रवाना होगा, 6 अप्रैल को अयोध्या में दर्शन के पश्चात 7 अप्रैल को वापस लौटेगा।


आयोजक प्रवीण झा ने बताया कि रामनवमी पर अयोध्या में अपार भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और मंदिर ट्रस्ट से विशेष अनुरोध किया गया है कि बिलासपुर के श्रद्धालुओं के लिए अलग दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
स्वयंसेवकों की टीम जिसमें रामप्रताप सिंह, रौशन सिंह, रिंकू मित्रा, राजीव अग्रवाल सहित कई प्रमुख सदस्यों ने रामभक्त यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप मे नजर आये।

error: Content is protected !!