

डेस्क खबर बिलासपुर…/ जिले की धार्मिक नगरी रतनपुर स्थित पेट्रोल पंप मे गाडी मे फूल टैंक पेट्रोल भरवाने के बाद बिना पैसे दिए कार चालक रफ्फू चक्कर हो गया। कमल फुल का झंडे लगे इस गाडी को रोकने के लिए पंप के कर्मचारी ने गाडी पर पथराव कर रोकने की भी कोशिश की लेकिन वाहन चालक गाडी सहित भागने मे कामयाब हो गया। स्विफ्ट कार मे 3100 रु का पेट्रोल भागने की वारदात सीसीटीवी मे कैद हो गई जिसके बाद पंप के कर्मचारी ने पूरे मामले की शिकायत रतनपुर थाने मे की जिसके बाद से पुलिस कार चालक की तलाश सरगर्मी से कर रही है,।लवाकारइसकी शिकायत रतनपुर थाने में की गई है।
बिलासपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर सुभाष पेट्रोलियम स्थित है। 6 मार्च सुबह करीब 4:45 बजे एक सफेद रंग की मारुति डिजायर कार पेट्रोल भराने पेट्रोल पंप पहुंची, जहां तैनात कर्मचारी को टैंक फुल करने कहा गया। उस कार में 3101 रुपए का पेट्रोल डाला गया। जब कर्मचारी तेल भरने के बाद टंकी का ढक्कन लगा रहा था, उसी दौरान बिना पैसे दिए कार चालक कोरबा पेंड्रा मार्ग की ओर भाग गया।

सीसीटीवी में देखने पर पता चला कि उस कार में पीछे नंबर प्लेट नहीं लगा था। वही सामने भी रोशनी पड़ने की वजह से नंबर प्लेट नजर नहीं आ रहा। बताया जा रहा है कि कार के अंदर दो लोग सवार थे, जिनकी उम्र 30 से 35 वर्ष होगी। ₹3000 से अधिक का पेट्रोल भरा कर बिना पैसा दिए भागने वाले कार चालक के खिलाफ सुभाष पेट्रोलियम के मैनेजर रवि कुमार चंद्राकर ने रतनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात कार चालक की तलाश कर रही है।

