डेस्क खबरबिलासपुर

न्यायधानी में होटल संचालक बेखौफ , होटल में बैठाकर पिला रहे दिन दहाड़े शराब ..! आबकारी और पुलिस विभाग कच्ची पकड़ने में व्यस्त , होटल ढाबा और बारों में देर रात तक पड़ोसी जा रही शराब ..??  देखिए जलपान गृह में मदिरापान का नजारा …



डेस्क खबर बिलासपुर …/  जिले के कोनी थाना क्षेत्र मे मौजूद होटलो और ढाबा मे खुलेआम दिनदहाड़े सरे आम शराब पिलाए जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है , आबकारी विभाग और पुलिस विभाग तमाम दावों के बाद भी होटलों में शराबखोरी रोकने में नाकाम नजर आ रहा है । कच्ची शराब पकड़ने में लगा आबकारी और पुलिस विभाग का जलवा होटलों और देर रात तक शराब परोसे और पिलाए जाने के मामले में दिलचस्पी लेता नहीं नजर आ रहा है या फिर जानकर भी अनजान बना हुआ है ।  उच्च अधिकारियों के सख्त निर्देश और कार्यवाही के बाद भी होटल संचालक बेखौफ होकर दिन दहाड़े होटलों में शराब पिला रहे है ।  ताजा मामला बिरकोना इलाके का है जहाँ चौक में मौजूद यादव होटल मे दिन दहाड़े शराब परोसी जा रही है होटल संचालक ने इसके लिए पूरी सुविधा मुहैया करवाई हुई है। जबकि इस होटल के खिलाफ हर बार खबर लगने और वीडियो आने के बाद पहले भी कार्यवाही हो चुकी है । लेकिन उसके बाद भी होटल संचालक अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है । फिर इस होटल के अंदर हो रही शराब खोरी का नया वीडियो सामने आया है ।



वही बिरकोना में रहने वाले लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की होटल में शराब पीने के बाद अक्सर विवाद भी होता है। लोगों ने बताया कि यहां कोनी पुलिस के कुछ लोगों का आना-जाना लगा रहता है और इन्हीं की मिली भगत के कारण ही होटल संचालक दिनदहाड़े बीच गांव में खुलेआम लोगों को बैठाकर बिना किसी भय डर के ग्राहकों को शराब पिलाने का धंधा करता है।



बिरकोना मे स्थित इस होटल में प्रतिदिन दिन और शाम ढलते ही नशेड़ियों की भीड़ लगने लगती है। जानकारों की माने संचालक बेखौफ होकर अपने ग्राहकों को शराब परोस रहा है। यहां आने वाले लोग टेबल पर शराब की बोतल रखकर पैग लगाते हैं।



इसके बाद भी पुलिसकर्मियों की नजर इन पर नहीं पड़ रही है। इधर पुलिस के अधिकारी शहर में सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने और परोसने वालों पर कार्रवाई का लगातार दावा कर रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस के इन दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। सवाल ये उठता है कि किसके संरक्षण में संचालक लोगों को खुलेआम शराब परोस रहा है क्या इसे पुलिस का जरा भी खौफ नहीं या संचालक को संरक्षण देने में हाथ ही पुलिस का है ????

आबकारी अमले को भी नहीं लग रही भनक…

शहर के भीतर होटल की आड़ में लोगों को शराब परोस रहे इस ठिकाने की भनक आबकारी अमले को भी नहीं है। मार्ग पर चल रहे इस होटल में रोज ही शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है। इसके बाद भी आबकारी अमले ने इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जानकार बताते है कि यहां पर आबकारी अमले के कुछ जवान भी आते रहते हैं।

error: Content is protected !!