पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े झपटमारी, दो अज्ञात आरोपी फरार..!
चिल्हर मांगने के बहाने वारदात को दिया अंजाम..!
सीसीटीवी मे कैद हुए बदमाश ,पुलिस कर रही तलाश

डेस्क खबर बिलासपुर ../ जिले के ग्राम खम्हरिया (लौदा) स्थित श्री पुष्कर पेट्रोल पंप में आज सुबह दिन हाड़ेकरीब 10:30 बजे एक चोरी की वारदात सामने आई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप का मैनेजर काउंटर में बैठकर रात्रि की बिक्री का मिलान कर रहे थे, तभी दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर पंप पर पहुंचे। एक व्यक्ति ने चिल्हर बदलवाने के लिए काउंटर पर आकर 10-10 रुपये के नोट की मांग की। इस दौरान, काउंटर पर रखे 44,000 रुपये को लेकर अज्ञात आरोपी झपटमारी कर फरार हो गए।

मैनेजर ने बताया कि जैसे ही वह दराज से चिल्हर निकालने लगे, उसी वक्त आरोपी ने 44,000 रुपये को टेबल से उठा लिया और मोटरसाइकिल पर बैठकर लोरमी की दिशा में फरार हो गए। घटना के बाद मैनेजर ने तुरंत पेट्रोल पंप के मालिक और स्टाफ को घटना की सूचना दी और आरोपी का पीछा भी किया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका।

इस मामले में कोटा पुलिस को सूचना दी गई है और आरोपियों की तलाश जारी है। वही पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की तो बदमाशो के चेहरे कैमरे मे कैद हो गए जिसके आधार पर पुलिस अज्ञात बदमाशो की जांच और पातासाजी मे जुट गई है। पुलिस ने दावा किया है की जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
