
डेस्क खबर बिलासपुर.. / जिले की धार्मिक नगरी रतनपुर क्षेत्र मे पुलिस द्वारा शांति समिति की बैठक के बाद असमाजिक तत्वों के उपद्रव का मामला सामने आया है। रतनपुर में महामाया मंदिर के पास देर रात एक बड़ी आग लगने की घटना हुई है। इस घटना में तीन दुकानें, दो होटल और एक पूजा सामग्री की दुकान जलकर राख हो गईं। दुकानदारों का कहना है कि यह आग सामाजिक तत्वों द्वारा लगाई गई है, लेकिन आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हैं। इस घटना में दुकान में लगे फ्रिज और सिलेंडर भी जलकर खाक हो गए। प्रभावित दुकानों में ईश्वर प्रधान, होटल अजित यादव, होटल सत्यनारायण और एक नारियल पूजन सामग्री की दुकान शामिल हैं। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।वही रात 2 बजे के आसपास हुई इस आगजनी की घटना के बाद होली के वक्त पुलिस की गश्ती और सुरक्षा पर सवाल उठ रहे है फिलहाल पुलिस प्रशासन और दमकल की गाड़ियों और स्थानीय लोगो की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और किसी प्रकार की जनहानि की खबर भी नही है।



