छत्तीसगढ़डंकाराम विशेषबिलासपुर
खबर का हुआ असर ..सीडब्ल्यूसी ने मामा को सौंपी बच्ची.. मां की लड़ाई जीत के साथ हुई खत्म.. कानूनी कार्रवाई का इंतजार..
खबर का हुआ असर ..सीडब्ल्यूसी ने मामा को सौंपी बच्ची.. मां की लड़ाई जीत के साथ हुई खत्म.. कानूनी कार्रवाई का इंतजार..
समर्थको में खुशी की लहर
देखिये exculisve वीडियो
बिलासपुर।शनिवार से धरने पर बैठी एक मां की लड़ाई जीत के साथ खत्म होती नजर आ रही है दरअसल 72 घंटे तक अपनी बेटी की कस्टडी की फरियाद को लेकर कलेक्टर ऑफिस के सामने धरना देने वाली मां को अब उसकी बेटी मिलने वाली है दरअसल आज सीडब्ल्यूसी के ऑफिस में महिला और उसके परिजन पहुंचे हुए थे जहां जरूरी कार्रवाई के बाद 9 वर्षीय बच्ची को उसके मामा को सौंप दिया गया..
वही अब तक मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के बयान के बाद उसे सीडब्ल्यूसी में रखा गया था वहीं कल से मां और उसके परिजन लगातार सीडब्ल्यूसी के ऑफिस में डेरा जमाए हुए थे वहीं जरूरी कार्रवाई के बाद आज बच्चे मां को सौंप दी गई है वहीं अब कानूनी कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है। वही अभी तक आरोपी उधोगपति पुलिस की पकड़ से बाहर है