
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खुद के हाथों से लिखा हुआ बजट सदन में पेश किया। यह पहली बार हुआ है जब कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह 100 पृष्ठों का हस्तलिखित बजट प्रस्तुत किया गया। वित्त मंत्री ने इसे परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने की पहल बताया।

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने प्रदेश के शिक्षकों और युवाओं को बड़ी सौगात दी। जल्द ही शिक्षकों और प्रोफेसरों के लिए नई भर्तियां शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से युवा नौकरियों का इंतजार कर रहे थे, जिसे अब पूरा किया जाएगा।

बजट में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 53 प्रतिशत करने का ऐलान किया गया। किसानों के लिए कृषक उन्नति योजना के तहत 10 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। डेयरी विकास के लिए 90 करोड़ और अटल सिंचाई योजना के तहत 5 हजार करोड़ रुपये से 1 लाख हेक्टेयर में सिंचाई सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
शिक्षा के क्षेत्र में बलरामपुर और राजनांदगांव में प्रयास विद्यालय और कुनकुरी में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। जशपुर पर्यटन सर्किट का भी विकास होगा। मुख्यमंत्री सुगम यातायात योजना और राजस्व न्यायालयों की लाइव स्ट्रीमिंग की भी घोषणा की गई।

प्रदेश के पत्रकारों की सम्मान राशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रति माह की गई है। पत्रकारों के लिए बजट में विशेष घोषणा प्रेस क्लब के लिए मिलेगा एक करोड़ …पत्रकार उत्थान के लिए भी बजट में प्रावधान।
पेट्रोल पर वैट में 1 रुपये की छूट भी दी गई है, जो 1 अप्रैल से लागू होगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने बार-बार भाजपा पर विश्वास जताया है और राज्य का सकल घरेलू उत्पाद 21 हजार करोड़ से बढ़कर 5 लाख करोड़ और प्रति व्यक्ति आय 10 हजार से बढ़कर डेढ़ लाख रुपये हो गई है।

