बिलासपुर

बस को ओवरटेक करने से नाबालिक की मौत !
घटना का दुखद CCTV इंटरनेट में हुआ वायरल .।




बिलासपुर / बिलासपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र  में हुए एक हादसे में नाबालिक की मौत हो गई । इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी इंटरनेट में प्रसारित हो रहा है जिसमे दिख रहा है की बस को ओवरटेक करने के चक्कर में 13 वर्षीय रिजवान पहले एक स्कूटी सवार महिला से टकराता है । और उसके बाद चलती बस के नीचे आ जाता है । इस हादसे के बाद घटनास्थल में जाम भी लग गया था ।





छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है।जहा पर एक दर्दनानक सड़क हादसे में तेरह वर्षीय बालक की मौत हो गई।वही इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया।इस वीडियो में पूरा हादसा कैद गया।पूरा मामला बिलासपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र  के अंतर्गत गांधी चौक का है।जानकारी के अनुसार करबला निवासी तेरह वर्षीय बालक रिजवान हसन पिता अरमान हसन जो नीले रंग की स्कूटी जिसका क्रमांक cg 10 AJ 6551 में सवार होकर गांधी चौक की तरफ जा रहा था।इसी बीच आगे राजधानी ट्रेवल्स बस को ओवरटेक करने के चक्कर में बस के बाय तरफ से निकालना का प्रयास किया।लेकिन वही सड़क में पैदल जा रही एक महिला को पीछे से टक्कर मारी जिसके कारण स्कूटी अनियंत्रित हो गई,और वह गाड़ी सहित सड़क में जा गिरा सड़क में गिरते ही बगल से जा बस के पिछले पहिया की चपेट में आ गाय। चपेट में आते ही नाबालिक की मौके पर  मौत हो गई।

error: Content is protected !!