उत्पात मचा रहे युवक को मिली तालिबानी सजा, वीडियो हुआ वायरल..! सनकी युवक की करतूत भी हुई कैमरे मे कैद…!


डेस्क खबर मध्य प्रदेश…./ ग्वालियर शहर में एक सनकी युवक को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। यह घटना शुक्रवार रात फूलबाग-अंबेडकर पार्क के सामने हुई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सनकी युवक सड़क पर उत्पात मचा रहा है, जो चलती हुई गाड़ियों के पीछे दौड़ता और कभी-कभी गाड़ियों के सामने आ जाता है। जिसके कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । बार बार समझाइश के बाद भी उत्पाती युवक अपनी हरकतो से बाज नही आ रहा था।
इस युवक की हरकत से एक स्कूटी सवार युवक और कुछ चार पहिया वाहन सवार हादसे के शिकार हो गए। गुस्साए वाहन चालकों और राहगीरों ने सनकी युवक को पकड़कर तालिबानी सजा दी, जिसमें उसके हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई की गई। इस तालिबानी सजा देने का वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और पड़ाव थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी तक युवक की पहचान और उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है ¹।