
डेस्क खबर बिलासपुर../ बिलासपुर की प्रथम नागरिक का शपथ ग्रहण समारोह आज चर्चा का विषय बन गया। केंद्रीय मंत्री से लेकर मंत्री विधायको के साथ तमाम अधिकारियों की मौजूदगी मे मेयर पूजा विधानी को गलत उच्चारण के कारण दो बार शपथ लेनी पड़ गई । शपथ में एल पदमजा की जगह पूजा विधानी के नाम पर शपथ लेने पर भी सवाल खड़े हो रहे है। सांप्रदायिकता और संप्रभुता को लेकर कंफ्यूज मेयर को तत्काल कलेक्टर ने टोकते हुए दोबारा शपथ लेने को कहा इस बात को लेकर मंच मे आसीन बीजेपी नेताओ ने जिला प्रशासन की इस लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए अफसरों को खरीखोटी भी सुनाई।
पहली शपथ जिसमें टोकते रह गए कलेक्टर
पहले जाति पर बवाल अब शपथ ग्रहण पर उठे सवाल के बाद भी बिलासपुर की महापौर एल पदमजा ने पूजा अशोक विधानी के नाम पर मेयर पद की शपथ ली। कलेक्टर अवनीश शरण में तुरंत उन्हें टोक दिया। इसके बाद में निगम आयुक्त अमित कुमार ने उन्हें समझाईश दी और कहा कि कलेक्टर साहब के अनुसार शब्दों को ध्यान से सुनकर उच्चारण करना है। इसके बाद कलेक्टर ने दोबारा पढ़ पढ़ कर महापौर को फिर से शपथ ग्रहण करवाया। हालांकि दूसरी बार में भी महापौर कई कठिन शब्दों का उच्चारण करते हुए लड़खड़ा गई। उन्होंने अक्षुण्ण को सक्षुण्ण कहा। महापौर के गलत शपथ लेने से सामने बैठे लोग दोबारा शपथ के लिए चिल्लाने लगे। फिर कलेक्टर ने स्थिति संभालते हुए बोल बोल कर उच्चारण के साथ शपथ ग्रहण करवाया।
दूसरी शपथ जिसमे भी लड़खड़ाई मेयर
वही इस मामले मे जहाँ इस मामले मे अपनी गलती मानी और बिलासपुर मे विकास की बात कहते हुए कांग्रेस पर जुबानी तीर चलाया तो तखतपुर विधायक धर्मजीत ने उपजे विवाद पर इसको चस्मे मे गड़बड़ी बता दिया ।
