छत्तीसगढ़बिलासपुर

अमेरी फाटक में अंडर ब्रिज बनाने की मांग, धर्मजीत सिंह ने कहा- 17 गांव के लोगों को आवागमन एवं यातायात की सुविधा दिलाने करेंगे पहल..धर्मजीत सिह पहुंचे घुरु अमेरी, यहां के लोगों से मांगा समर्थन, नागरिकों की मांग पर अंडर ब्रिज एवं सड़क निर्माण का दिलाया भरोसा

बिलासपुर । तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी धर्मजीत सिंह ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। घुरु अमेरी मैं जन समर्थन मांगते हुए उन्होंने 17 गांव के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने क्षेत्र के लोगों की मांग पर अमेरी रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने के लिए नागरिकों की मांग को पूरा करने का भरोसा दिलाया है । और कहा है कि वे 3 दिसंबर के बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही अमेरी फाटक में अंडर ब्रिज का प्रस्ताव राज्य शासन से स्वीकृत कराकर रेलवे को भेजेंगे। और घुरु अमेरी समेत 17 गांव के लोगों को बेहतर सड़क की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। आज उन्होंने अमेरी में आज सुबह-सुबह घुरु अमेरी क्षेत्र के विभिन्न आवासीय कॉलोनी में पहुंचकर जन समर्थन मांगा। अमेरी में शैलेंद्र नगर तथा विकास नगर कॉलोनी के नागरिकों के बीच भाजपा की सरकार बनाने की अपील की है। धर्मजीत सिंह को तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता प्रत्येक मंडलों में गांव-गांव में पहुंचकर भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिए हैं। आज सुबह धर्मजीत सिंह अमे री एवं घुरु के शैलेंद्र नगर विकास नगर के कॉलोनी के नागरिकों से मुलाकात की। यहां के रहने वाले आशीषदत्तता, शिवकुमार वर्मा, विष्णु कौशिक, विनय श्रीवास ,अरुण करमाकर एवं काफी संख्या में कॉलोनी वासी मौजूद थे । ज्ञात होगी पिछले कई सालों से अमेरी फाटक में अंडर ब्रिज बनाने की मांग की जा रही है राज्य सरकार ने इस मामले में अभी तक पहल नहीं की है। रेल प्रशासन को भी यहां की मांग से कई बार अवगत कराया जा चुका है। जिला प्रशासन ने भी अभी तक अंडर ब्रिज एवं सड़क निर्माण के लिए नाम जोख भी शुरू नहीं किया। वहीं दूसरी ओर रेल प्रशासन ने अपनी ओर से यहां पर पहल शुरू कर दी है। यहां पर अंडर ब्रिज का प्रस्ताव भी पारित कर लिया है । अमेरी फाटक बंद होने के कारण यहां के लोगों को काफी देर तक खड़े रहना पड़ता है । आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस जाने के लिए भी यहां फटाक से होकर जाना पड़ता है। यहां आसपास कई गांव में आवासीय कॉलोनी मैं बसाहट शुरू हो गई है। यहां कॉलोनी बनने से जनसंख्या भी बढ़ रही है । अंडर ब्रिज नहीं होने से 17 गांव के लोगों को यहां से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

error: Content is protected !!