डेस्क खबरबिलासपुर

हार के बाद मतदान दल पर उग्र भीड़ का हमला , मतपेटी लूटने का किया प्रयास..
पुलिसकर्मी हुए घायल  , उपद्रियो के हंगामे की तस्वीरे कैमरे मे हुई कैद..!

डेस्क खबर बिलासपुर /   त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण गुरुवार को संपन्न हुआ. सुबह मतदान और दोपहर को मतगणना में परिणाम सामने आने के बाद उसके दुष्परिणाम भी सामने आने लगे. हार से बोखलाए प्रत्याशियों और उनके समर्थको द्वारा हिंसा और मतदान दल पर हमला कर मतपेटी लूटने की असफल कोशिस के वीडियो भी सामने आये है। सरकंडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लगरा मे सरपंच पद मे हारी उम्मीदवार पद्मावती कांगो और उसके पति सहित समर्थको ने रीकाउंटिंग की मांग करते हुए पोलिंग पार्टी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस पथराव की वारदात मे चार पुलिसकर्मी सहित कुछ लोग घायल हो गए इस दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस वाहन मे भी तोडफोड की । सरकंडा पुलिस ने इस मामले मे 14 लोगो के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर चार पुरूष और 5 महिलाओ सहित कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश मे लगी हुई है।

बिलासपुर जिले से लेकर कांकेर जिले सहित में दूसरे चरण के मतदान के कांकेर जिले के ग्राम पंचायत चौगेल में हंगामा मच गया. मतगणना के बाद जीतने वाली सरपंच के पति संजू नेताम के साथ पराजित प्रत्याशी के समर्थकों ने मारपीट की. यही नहीं मतपेटी ले जा रहे वाहन को रोक कर मतपेटी लूटने की भी कोशिश हुई. पुलिस ने मारपीट में घायल सरपंच पति को इलाज के बाद सुरक्षित घर छोड़ा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

error: Content is protected !!