डेस्क खबरबिलासपुर

मुख्यमंत्री विष्णु देव को पद से हटाने की तत्काल मांग, तो किसी ने परिवार के साथ शराब पीने की मांगी अनुमति…!   सुसाशन तिहार मे आ रहे अनोखे आवेदन  ..!

डेस्क खबर बिलासपुर – प्रदेश में चलाए जा रहे सुशासन तिहार में लोग अपनी समस्याओ के समाधान पाने के लिए आवेदन कर प्रदेश सरकार से समस्या से निजात की उम्मीद लगाए हुए है, ऐसे मे अनोखे आवेदन देने से भी लोग नही हिचक रहे है, आज के दो आवेदन चर्चा मे है।


एक ग्रामीण का मानना है की आदिवासी मुख्यमन्त्री होने के बाद भी आदिवासीयो की उम्मीदों पर खरा नही उतर पा रहे है इसलिए तत्काल मुख्यमन्त्री को पद से हटा देना चाहिए, तो एक आवेदक ने शराब पीने के लिए घर मे अहाता खोलने की अनुमति माँगी है ताकि आने वाली पीढी सरकार द्वारा बेची जा रही शराब का राजस्व बड़ा सके।

error: Content is protected !!