न्यायधानी में डायरिया का प्रकोप ! कलेक्टर पहुंचे सुबह सुबह , जिम्म्मेदारो की लगाई क्लास .! मीडिया ने दागे सवाल,, तो साहब ने की जनता से अपील !
बिलासपुर डेस्क ..रतनपुर में बढ़ते डायरिया के प्रकोप के कारण आज बिलासपुर कलेक्टर सुबह 8:00 बजे रतनपुर पहुंचे वार्ड नंबर 3 महामाई पारा में अत्यधिक मरिज मिले हैं वहां जाकर उनका हाल-चाल जाना एवं पूरे मोहल्ले में साफ सफाई अपनी व्यवस्था दुरुस्त करने के तत्काल निर्देश दिए उसके बाद रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जहां पीड़ित मरीजों से मिले और उनका हल जान जाना एवं डॉक्टर को उनके इलाज मैं लापरवाही नहीं बरतने की निर्देश दिए एवं मुख्यालय में रहने के निर्देश दिए हैं तहसीलदार cmoको भी मुख्यालय में रहने के निर्देश दिए पाइपलाइन कनेक्शन में गंदा पानी आने का मुख्य कारण बताए जा रहे हैं डायरिया जिसे तत्काल सुधारने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए
अभी वर्तमान में 23 मरीज अस्पताल में है टोटल 36 मरिज रतनपुर हॉस्पिटल आ चुके हैं जिसमें तीन को बिलासपुर रेफर किया गया एवं 7 की छुट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हो चुकी है । इस दौरान
कलेक्टर, एस डी एम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार,सी एम ओ, नगर पालिका अध्यक्ष,
:एवं अस्पताल के स्टाफ मौजूद रहे