नीट यूजी 2024 में तखतपुर के वरुण ने बजाया डंका । जानिए इस होनहार छात्र के सफलता की कहानी।
बिलासपुर तखतपुर_ नीट यूजी 2024 का आज रिजल्ट जारी हुआ जिसमें नगर के वरूण कारड़ा ने पहले प्रयास में ही नीट की परीक्षा को पास कर लिया जिसमें 720 में 560 अंक प्राप्त किया। वरूण कारड़ा ने बताया कि वह कक्षा 12वीं पास करने के बाद ड्रापर बैच राजस्थान कोटा में जाकर ऐलन इंस्टीट्युट से कोचिंग की।
उसने बताया कि प्रतिदिन लगभग वह 16 घंटे तक नियमित पढ़ाई करता है जिसमें वह 8 घंटे क्लास अटेंट करता और आने के बाद 8 घंटे तक हास्टल में रहकर पढ़ाई करता था।फरवरी में कोचिंग सेंटर की क्लासेस खतम होने के बाद वापस घर आ गया था और घर में रहकर उसने पढ़ाई की। उसने बताया कि यदि नीट की तैयारी कर रहे बच्चों को हर महिने की टेस्ट से बचना नही चाहिए और हर महिने टेस्ट दिलाने से भले ही नम्बर कम आते है पर परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी होती है। क्लासेस खतम होने के बाद प्रति सप्ताह टेस्ट होती थी और उन टेस्ट को देखकर यह पता चलता है कि हमारी वास्तव में कमजोरी कहां पर है और उसे सुधार कर यदि नीट की तैयारी की जाए तो रिजल्ट अच्छा आता है। आज रिजल्ट आने के बाद जब उसने अपना रिजल्ट देखा तो वह 560 अंक के साथ सफलता अर्जित कर लिया था। वरूण की प्रांरभिक परीक्षा इंफैंट हैवन, नार्थ ईर्स्टन जरौंधा और हाई स्कूल की पढ़ाई डीएवी स्कूल खम्हरिया से हुई। इस सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों एवं माता श्रीमती सरला कारड़ा, पिता टेकचंद कारड़ा, भाई आयुष कारड़ा एवं परिवारजनों का विशेष सहयोग रहा।