

डेस्क खबर बिलासपुर… अपने जन्मदिन के दो दिन बाद विधायक जेल से रिहा हो गये। बालोदा बाजार मे हुई हिंसा मामले मे देवेंद्र यादव करीब 7 महीने से जेल मे बंद थे। जेल के बाहर समर्थकों का हुजूम उमड़ा हुआ था वहीं देवेंद्र यादव ने बाहर निकलते ही भावुक होकर अपनी पत्नी को गले लगाया
और समर्थकों की खुशी को देखते हुए अपनों से मिलने के लिए दौड़ भी लगा दी
वही देवेंद्र यादव ने इन जेल की 7 महीने की कैद को तपस्या बताया है अपने जोश भरे अंदाज में देवेंद्र यादव ने समर्थकों को आगे भी अभिव्यक्ति की आजादी की बात कही और कहा की सतनामी समाज का समर्थन किया तो जेल मे डाल दिया ।
इस दौरान उनके समर्थन मे लोगो की खुशी देखत्ते ही बन रही थी। वही इस खुशी के पल के कई नजारे और समर्थको के अपने नेता की रिहाई के वीडियो भी सामने आये है।

