
डेस्क खबर बिलासपुर../ बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 21 के पूर्व कांग्रेसी पार्षद और एल्डरमेन काशी रात्रे के खिलाफ जिले के सिरगिट्टी थाने मे महिला के साथ दुष्कर्म, ठगी और जबरन गर्भपात कराने का मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज करने के बाद से आरोपी फरार हो गया है जिसकी तलाश मे पुलिस जुटी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बड़े नेताओ से अपनी पहुँच बताकर पूर्व पार्षद ने अपने पति से अलग रही महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर पैसे भी लिए और तकरीबन 8 बार डरा धमका कर जबरन दुष्कर्म भी किया इतना ही नही पीड़िता ने बताया की कांग्रेस के पूर्व पार्षद एवं एल्डरमेन काशी रात्रे ने मकान के बहाने नजदीकी बढ़ाने के बाद आवास का भरोसा दिलाकर कई बार दुष्कर्म करने के बाद का गर्भवती होने पर उसे गर्भपात की दवा खिलाकर जबरन उसका गर्भपात भी करा दिया, जिससे उसकी तबीयत भी बिगड़ गई।

आरोपी ने महिला को डराया-धमकाया और चुप रहने का दबाव बनाता रहा। काफी समय तक मानसिक प्रताड़ना झेलने के बाद आखिरकार महिला ने साहस कर सिरगिट्टी थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी काशी रात्रे के खिलाफ दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने जैसी गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।आरोपी काशी रात्रे को जैसे ही शिकायत की जानकारी हुई वह फरार हो गया सिरगिट्टी पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है, और पूरे मामले की जांच कर रही है।
