
बिलासपुर।हाल ही में बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय जी को चाकू में धार लगाते हुए आपने देखा होगा लेकिन आज वो एक मैरेज फंक्शन में सुर लगाते दिखे । इस तरह पांडेय जी रोज कुछ ना कुछ तरीकों से सीधे लोगों से कनेक्ट होने की कोशिश कर रहे हैं । विधायक महोदय का यह अंदाज आमलोगों के बीच खूब सराहा जा रहा है ।
अपने हरफनमौला और सरल हृदय के लिए मशहूर बिलासपुर के लोकप्रिय विधायक शैलेश पांडे का एक मैरिज फंक्शन में सुर लगाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। पांडेय जी एक शादी समारोह में किशोर कुमार का मशहूर गाना पल पल दिल के पास गाते नजर आये । विधायक के सुर लगाते हुए वीडियो वायरल होने से सोशल मीडिया में सनसनी मच गई है। आपको बता दें इससे पहले बिलासपुर विधायक का छुरी में धार लगाते हुए वीडियो ने सोशल मीडिया में सनसनी मचा दी थी और अब एक बार फिर पांडेय जी का रूमानी अंदाज में गाय हुआ यह गाना लोगों के बीच सुपर हिट हो रहा है,लोग इस गाने को लेकर अपना भरपूर प्यार दे रहे हैं ।
