
डेस्क खबर…/ बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 32 (विनोद चौबे नगर) से निर्दलीय पार्षद पद के प्रत्याशी तैयब हुसैन ने आज अपने चुनावी घोषणा पत्र को जारी किया। बिलासपुर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान तैयब हुसैन ने 26 बिंदुओं पर आधारित वार्ड विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया। बिलासपुर मे पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने वार्ड मे हर संभव मदद का वादा भी किया है.।
घोषणा पत्र में उन्होंने महिला सखी बैंक की स्थापना का वादा किया है। इसके तहत वार्ड की 10 महिलाओं को प्रतिमाह 10 हजार रुपये का बिना ब्याज का लोन आसान किस्तों में दिया जाएगा।

तीर्थ योजना के तहत 100 बुजुर्गों को धार्मिक स्थलों की यात्रा कराए जाने की घोषणा की गई। वार्ड के उन युवाओं और नागरिकों के लिए भी योजना बनाई गई है, जो किसी कारणवश अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ चुके हैं। उनके लिए ओपन स्कूल के माध्यम से शिक्षा पूर्ण कराने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था, सीसी सड़क निर्माण, नालियों की मरम्मत, बिजली पोल की स्थापना सहित कई विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही गई। तैयब हुसैन ने वार्डवासियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए विकास कार्यों को ईमानदारी से पूरा करने का भरोसा दिया।
