बिलासपुर

दुल्हन की तरह सज गया बिलासपुर का छठ घाट । पूरे देश में प्रसिद्ध है बिलासपुर का छठ घाट ।

आर.पी सिंह,उपाध्यक्ष,छठ पूजा समिति

बिलासपुर । एकबार फिर बिलासपुर का ऐतिहासिक छठघाट छठ पूजा के लिए सज धज कर तैयार है । हर साल की भांति इस बार भी छठ घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है । बिलासपुर की जीवनदायनी अरपा नदी के किनारे बना छठघाट पूरे देश में ख्यात है । जानकारों की मानें तो तोरवा स्थित बिलासपुर का छठघाट देश का सबसे लंबा स्थाई छठघाट है । यहां छठ पूजा के अवसर पर शहर और आसपास के अन्य शहरों के लाखों लोग मौजूद रहते हैं । यह घाट तकरीबन 8 एकड़ एरिया में फैला हुआ है । इस घाट में तकरीबन 1 किमी तक पूजा व अर्घ्य के लिए बेदी बनाई जाती है । तोरवा छठ घाट में स्थाई रूप से लाइटिंग,पार्किंग स्थल,सामुदायिक भवन,गार्डन और पुलिस चौकी की सुविधा भी है । कोरोना काल में इसबार भी विशेष एहतियात के साथ सामुहिक पूजा का आयोजन किया जाएगा । आज से छठ पूजा की विधिवत शुरुआत हो जाएगी । 4 दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत आज से नहाय खाय के साथ होगी। कल यानी 9 नवंबर को खरना का प्रसाद बनेगा । 10 नवंबर को डूबते सूर्य को और अगले दिन 11 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा ।

प्रवीण झा,अध्यक्ष,छठ पूजा समिति
error: Content is protected !!