
डेस्क खबर बिलासपुर ……नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महापौर पद की प्रत्याशी पूजा विधानी के इलेक्शन एजेंट अनिल कुमार दुआ ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि किरणमई नायक संवैधानिक पद पर रहते हुए कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक के पक्ष में प्रचार कर रही हैं। उनका आरोप है कि नायक कांग्रेस भवन में लगातार आ-जा रही हैं, जिससे चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।
वहीं, किरणमयी नायक पर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्टीकरण दिया है। नायक का कहना है की बीजेपी के खेमे मे उनके रहने से ही डर और दहशत है साथ ही उन्होंने कहा कि प्रमोद नायक उनके देवर हैं और हाल ही में उनके पति को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनका इलाज चल रहा है। इसी कारण वह परिवार की जिम्मेदारियां निभाने के लिए उनके संपर्क में हैं।
किरणमई ने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी भी चुनावी रैली, सभा, या मंच को संबोधित नहीं किया है और ना ही चुनावी गतिविधियों में भाग लिया है।साथ ही किरणमई नायक ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा से जुड़े कई लोग महिला आयोग की सदस्य होने के बावजूद भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं, चाहे वह सोशल मीडिया के माध्यम से हो या प्रत्यक्ष मैदान में। तो क्या उनके लिए सवैधानिक पदों के लिए कोई जिम्मेदारी नही है





