बिलासपुर

इस अस्पताल में होती है मरीजों से वसूली…


डॉक्टर से लेकर अस्पताल का हर कर्मचारी करता है वसूली..

एक परिजन से वसूली करते वीडियो में कैद हुआ कर्मचारी….

धरती के भगवान कहलाने वाले, कर रहे इंसानियत की सौदेबाजी

कहां का है पूरा मामला…. जानें और पढ़े पूरी खबर…

छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था किस तरह से चौपट है…. और ग्रामीणों को किस दुरूह परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है ये किसी से छिपा नहीं है…. कही चारपाई पर मरीज तो कही स्वास्थ्य केंद्रों में ताला…. इन सब तस्वीरों के बीच शहरी इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों से सरकारी डॉक्टर अवैध वसूली कर रहे है…. ऐसे लोगो पर कार्यवाही करने के बजाय स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से बेफिक्र नजर आता है…. मामला बिलासपुर जिले के सरकारी अस्पताल बिल्हा का है… जहां आए दिन गरीबों को इलाज के नाम पर परेशानियों से तो जूझना ही पड़ रहा है…डॉक्टरों के द्वारा इलाज के लिए की जा रही अवैध वसूली भी परेशानी का कारण बनी हुई है….सबसे ताज्जुब की बात तो ये है कि इस इलाके सरकारी डॉक्टर द्वारा की जा रही अवैध वसूली की शिकायते जिम्मेदारों तक पहुंची भी है… लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ भी नही हुआ… मामला जिले के बिल्हा स्वास्थ्य केंद्र का है जहां कुछ महीने पहले डिलेवरी के बाद गलत इलाज से एक 19 वर्षीय महिला की हालत गंभीर हो गई थी…आनन फानन में बिलासपुर रिफर किया गया … लेकिन महिला के इलाज के दौरान उससे 8 से 10 हजार रुपए की मांग की गई…… लेकिन महिला की हालत बिगड़ने की वजह से  डॉक्टर अपने मंसूबे पर कामयाब न हो सके… दरअसल यहां डॉक्टर ही नही अस्पताल में कार्यरत स्टॉफ के द्वारा भी अवेध वसूली की शिकायते सामने आ रही है… ऐसे ही मामले का एक वीडियो सामने आया है
जिसमे गांव से आए हुए ग्रामीण परिजन से अलग अलग स्टाफ  के द्वारा परिजनों से पैसे की मांग की जा रही है…जिसमे एक वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि एक नर्स द्वारा साइड में ले जाकर पैसे की मांग की जा रही है…



दूसरे वीडियो में शराब पीने के लिए एक कर्मचारी द्वारा पैसों की मांग की जा रही है




ये तमाशा हर दिन होता है जब भोले भाले ग्रामीणों से अस्पताल के डॉक्टर से लेकर हर कर्मचारी कुछ इसी तरह की गिद्ध वसूली में लग जाता है…. यानी सरकारी तनख्वाह इतनी कम है या फिर वसूली करना इनकी फितरत में शामिल है… या फिर वसूली की हिस्सेदारी में ऊपर तक है… कारण जो भी हो….इंतजार है कि ऐसे लोगो पर कब कार्यवाही होगी जो धरती के भगवान की बजाय गरीब ग्रामीणों को लुटकर अपनी जेब गर्म करने में लगे हुए है..

error: Content is protected !!