डेस्क खबर बिलासपुर। नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 32 शहीद विनोद चौबे वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी तैयब हुसैन ने बड़ी जीत का दावा किया है। पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रहे तैयब हुसैन को कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। टिकट न मिलने के बाद वे लगातार वार्ड में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और जनता से समर्थन मांग रहे हैं। इस अभियान मे सभी वर्ग के लोग खासकर युवा, महिलाएं और बुजुर्ग भी अपना आशीर्वाद तैयब को देते नजर आ रहे है, इतना ही नही उनके समर्थन मे भारी जलसैलाब देख उनकी क्षेत्र मे लोकप्रियता जनता से उनकी करीबी खुद बंया कर रही है।
मीडिया से बातचीत के दौरान तैयब हुसैन ने बताया कि पहली बार जब वे चुनाव लड़े थे, तब भी वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे थे। इसके बाद कांग्रेस पार्टी में रहते हुए उन्होंने विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां निभाईं। तैयब ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से वे क्षेत्र की सेवा में जुटे हैं और जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ है।
तैयब हुसैन ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि टिकट वितरण में अंदरूनी खींचतान और व्यक्तिगत हितों के कारण उनका टिकट काटा गया। उन्होंने कहा, “मुझे पूरी उम्मीद थी कि पार्टी इस बार मुझे मौका देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मजबूरन मुझे निर्दलीय प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ना पड़ा।”
वर्तमान में तैयब हुसैन वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। उन्होंने जनता से आशीर्वाद और समर्थन की अपील करते हुए भरोसा जताया कि इस बार वे रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज करेंगे।
सिलाई मशीन के निशान पर निर्दलीय चुनाव लड रहे तैयब हुसैनमैं जनता की सेवा करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस बार वार्ड की जनता इतिहास बनाएगी।”