डेस्क खबरबिलासपुर

अधिकारियों की लापरवाही से आचार संहिता का उल्लंघन, सरकारी संपत्तियों पर लगे प्रत्याशियों के फ्लेक्स, बैनर..!
बोदरी के बाद अब रतनपुर मे मचा बवाल..! तस्वीर और वीडियो ने खोली निष्पक्ष चुनाव की पोल.??
बड़ा सवाल.? क्या संज्ञान लेंगे साहब ..???

बिलासपुर। नगर निकाय चुनाव के दौरान आचार संहिता के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रत्याशियों द्वारा सरकारी संपत्तियों का दुरुपयोग कर बिजली खंभों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर फ्लेक्स व होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं। इसके बावजूद मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इतना ही नही रतनपुर नगर पालिक मे सत्ता के दबाब मे स्कूलों मे भी वाल पेटिंग तक नजर नही आ रही है.। स्थानीय बीजेपी विरोधीयो का आरोप है की सरकारी संपतियों पर सिर्फ बीजेपी के ही फ्लेक्स और पोस्टर लगे है और अधिकारी खुलकर बीजेपी के पक्ष मे प्रचार कर रहे है।
1नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर प्रत्याशियों द्वारा लगाए गए फ्लेक्स और प्रचार सामग्री स्पष्ट रूप से आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। इस मामले को लेकर स्थानीय नागरिकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। उनका कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही और निष्क्रियता के कारण प्रत्याशियों को नियम तोड़ने की छूट मिल रही है।



जनमानस का आरोप है कि चुनावी माहौल में संवैधानिक मापदंडों का पालन नहीं हो रहा है। सरकारी संपत्तियों का राजनीतिक प्रचार के लिए इस्तेमाल करना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े करता है।


नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि संबंधित अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो जनआक्रोश और अधिक बढ़ सकता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इन नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए क्या कदम उठाता है।



इससे पहले आम आदमी पार्टी के पदाधिकारीगण ने प्रेसवार्ता करके बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में पूरी तैयारी से चुनाव लड़ रही है, आम आदमी पार्टी के पदाधिकारीगण और प्रत्याशी विजय वर्मा ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि  bjp के लोग बोदरी में सरकारी अधिकारी के एन उपाध्याय एवं भारती साहू  के माध्यम से बोदरी में चुनाव प्रभावित कर रहे है, और बीजेपी के समर्थन में वोट कन्वर्ट करवाने के लिए सरकारी अधिकारियों के मदद से नल जल मिशन योजना के काम को बीजेपी झंडा लगवाकर करवा रहे है।


इतना ही नहीं नेताओ ने बोदरी नगर पंचायत के सीएमओ पर कर्मचारियों को बीजेपी के पक्ष मे वोट डालने के दबाब बनाने के गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो भी शेयर करते हुए चुनाव अधिकारी से अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की थी। पर चुनाव आयोग ने अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की है।


ऐसे मे अधिकारियों की लापरवाही के प्रमाण सामने आने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ क्या एक्शन लेता है यह देखने वाली बात होगी ।

error: Content is protected !!