

अजय राय की कलम से
डेस्क खबर कोरबा ../ जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में पुलिस की संवेदनहीनता का और मानवता को शर्मशार करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक वृद्ध महिला की जली हुई लाश को पोस्टमार्टम के लिए नगर निगम के कचरा उठाने वाले वाहन में ले जाया गया। मानवता को शर्मशार करने वाली घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और कोरबा पुलिस की छवि पर सवालिया निशान लग गए।
वहीं इस पूरे मामले को कोरबा जिले के पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल Asi को सस्पेंड कर दिया । पुलिस अधीक्षक सहायक उप निरीक्षक (ASI) पृथ्वीराज मोहंती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की गहन जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन भी कर दी है।
पुलिस की “पीपुल्स फ्रेंडली” छवि पर इस घटना और वीडियो से आघात पहुंचा है। शव को कचरा वाहन में ले जाने जैसे अमानवीय कृत्य ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच के बाद अन्य जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई संभव है।

